हमारा WH वेब न्यूज़ चैंनल है। आम जनता की समस्याओं पर प्रकाश डालने का कार्य करता है। हर तबको की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करने का दायित्व निभाते। देश की एकता अखण्डता रखने के लिए हर प्रयास करते है। किसान,बेरोजगारी,शिक्षा,व्यापार,की ख़बर प्रमुखतासे दिखाने प्रयास करते है। किसी भी जाती धर्म की भावनाओं को ठेच पहुँचानी वाली खबरों से हम दूर रहते है। देश की एकता ,अखंडता को हम हमेशा कायम रखने के लिए कार्य करेंगे। तो हमारे WH News को भारी मात्रा में सब्स्क्राइब कर हमें प्रोत्साहित करें।

वाड़ी के दुय्यम निरीक्षक की दादागिरी ,सामाजिक कार्यकर्ता से की मारपीट ..सीपी साहब कैसे है आपकी पुलिस ? -गोडबोले का तबादला करो, ट्रान्सपोर्टर पीड़ित ने की मांग -पत्रकार परिषद में वाड़ी पुलीस स्टेशन के कार्यप्रणाली पर उठा सवाल

spot_img

🔴 LIVE TV 🔴

वाड़ी के दुय्यम निरीक्षक की दादागिरी ,सामाजिक कार्यकर्ता से की मारपीट ..सीपी साहब कैसे है आपकी पुलिस ?

-गोडबोले का तबादला करो, ट्रान्सपोर्टर पीड़ित ने की मांग

-पत्रकार परिषद में वाड़ी पुलीस स्टेशन के कार्यप्रणाली पर उठा सवा

वाड़ी /नागपूर : वाड़ी पुलीस स्टेशन के दुय्यम निरीक्षक ने एक सामाजिक कार्यकर्ता व  ट्रान्सपोर्ट मालिक को बेफिजूल पीटाई करणे का व सेकंड पीआई विनोद गोडबोले के दादागिरी का  मामला सामने आया है।

सोमवार को तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में पीड़ित ट्रान्सपोर्ट मालिक ने यह आरोप लगाया है।इस घटना से वाड़ी थाने का नाम बदनाम हो रहा है। इस घटना को लेकर वाडी के प्रथम पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णवार से बात करने पर कहा कि घटना की जानकारी गोडबोले से लेकर बताएंगे.असामाजिक तत्व पर दादागिरी नही दिखाते हुए एक अच्छे ट्रांसपोर्टर व सामाजिक कार्यकर्ता पर पीआई गोडबोले ने आखिर दादागिरी क्यो दिखाई यह सवाल उठ  रहा है।अब इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मांग है कि गोडबोले का तुरंत तबादला कर थाने को अच्छे से चलाने वाले को भेजे।

वाडी निवासी पीड़ित प्रमोद केशवराव खोब्रागडे ने पत्रकारों को बताया की वह २२ जनवरी को प्रभू श्रीरामजी के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहे थे. अचानक किसी मामले को लेकर वह २२ जनवरी की सुबह ९ बजे के दरमियान पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णावर से मिलने वाडी पुलीस स्टेशन में पहुंचे. सुबह का समय रहने की वजह से पीड़ित प्रमोद खोब्रागडे बरमुड़ा व टी शर्ट पर ही थे. पुलीस निरीक्षक प्रदिप रायण्णावर पुलीस स्टेशन में नही होने से अपनी शिकायत लेकर खोब्रागड़े दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले से मिलने गऐ. दुय्यम PI गोडबोले ने खोब्रागड़े की शिकायत सुनने के बजाय खोब्रागडे को ही बरमुड़ा व टी शर्ट पर पुलीस स्टेशन क्यों आया, और श्रीराम का उत्सव क्यों मना रहे हो, कह कर बेदम पिटा और चार घंटा पुलीस स्टेशन के ‘लॉकप’ में रखा. इतना ही नही तो खोब्रागड़े को कुच्छ कारण नही होने के बावजूत माफी मांगने को कहा. इस घटना से पीड़ित खोब्रागडे मानसिक तनाव में है.एक सामाजिक कार्यकर्ता को इस तरह पुलिस बर्ताव करने से प्रमोद बहोत तनाव में है।आखिर आपबीती बताने  के लिए प्रमोद पत्रकारों के सामने आया।

इसकी शिकायत खोब्रागडे नागपुर पुलीस आयुक्त अमितेश कुमार, डीसीपी जोन १, एसीपी से की है लेकिन अबतक कोई जाच नही नाही ही कोई कार्रवाई. दोषी दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले को निलंबित करने की मांग पत्रकार परिषद में प्रमोद खोब्रागडे ने की है. खासबात तो यह है, की प्रमोद खोब्रागडे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के वाहतूक शाखा वाडी का पदाधिकारी है.शान्त सभाव व समाज मे सामाजिक कार्य हमेेेशा करते रहते है ऐसे लोगो से वाड़ी के सेकंड पी आई विनोद गोडबोले ने पीटना कहा तक ठीक है?

दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले के खिलाफ प्रमोद खोब्रागडे कोर्ट से न्याय मांगने वाले है. नागपुर शहर पुलीस आयुक्त दुय्यम पुलीस निरीक्षक विनोद गोडबोले पर क्या कार्रवाई करते, है इसपर सभी की नजर बनी हुई है.

गोडबोले को हटाए,नही तो मामला जाएगा कोर्ट

प्रमोद खोब्रागडे ने बताया कि मेरे साथ जो हुआ इसके बाद किसी के साथ न हो इसलिए मेरी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से विनंती है कि गोडबोले को तुरंत हटाये ऐसा नही होने पर मामले को कोर्ट में दायर कर न्याय मांगुगा.साथ ही 22 तारीख की थाने की सीसीटीवी पुटेज की मांग भी प्रमोद खोब्रागडे ने मांगी है। अब देखना यह है कि इस मामले को पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार कितना गंभीर लेते या नही.गोडबोले पर कार्रवाई नही की गई तो पीड़ित पुलिस स्टेशन के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है।

spot_img
spot_img